spot_img
spot_img
2.2 C
New York

Ghazipur news: भांवरकोल में रहस्यमय परिस्थितियों में मजदूर का मिला शव

Published:



गाजीपुर : भांवरकोल क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे ब्लॉक मुख्यालय के पास मंगलवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय फूलचंद पांडेय के रूप में हुई। शव मिलने की खबर के साथ ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत मृतक के परिवार को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फूलचंद पांडेय मजदूरी का काम करते थे। वह लखनऊ से 6-7 अन्य मजदूरों के साथ सुखडेहरा गांव में मजदूरी के काम पर आए थे। काम के दौरान उनके हाथ में चोट लगी थी और तबीयत बिगड़ने पर उनके साथी मजदूरों ने उन्हें तीन पहिया वाहन में बैठाकर घर भेज दिया। फूलचंद भवांरकोल चट्टी पर टेंपो से उतरकर ब्लॉक मुख्यालय के सामने एक दुकान पर बैठे थे। दुकान पर कुछ बात करते हुए वह अचानक झिलमिलाकर गिर पड़े और वहीं उनकी मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के मोबाइल नंबर से उसके परिवार को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: कुख्यात चोर विष्णु कश्यप मुठभेड़ में हुआ घायल, अवैध तमंचा कारतूस बरामद

*गाजीपुर*।थानाध्यक्ष जंगीपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम ताजपुर मोड पर मौजूद थे मुखबिर खास  द्वारा कुछ संदिग्ध व्यक्तियों /नकबजनों की देवकठिया में...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय