भांंवरकोल । क्षेत्र के कनुवान गांव की राजभर बस्ती में गुरुवार की देर रात उमाशंकर राजभर की रिहायशी झोपड़ी में हुई अगलगी की घटना में घर गृहस्थी का सारा सामन जल गया।साथ ही इस घटना में मड़हे में बंधी दो भैंसों में एक गंभीर तथा दूसरी मामूली रूप से झुलस गईं। जबकि उसमें बंधी दो बकरियां रस्सी तोड़कर भाग निकलीं। ग्रामीणों के प़यास से आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि मच्छरों से बचाव के लिए उमाशंकर राजभर ने हीं अपनी दो भैंस और दो बकरियों को झोपड़ी में बांधकर उसमें धूंआ कर दिया था। स्वयं उमाशंकर अपने परिवार के साथ झोपड़ी के बगल में ही टीनशेड में सो गया।इसी बीच रात्रि में धूवे की चिंगारी से देर रात अचानक उसकी झोपड़ी में आग लग गई। शोर करने पर अगर बगल के गा़मीण मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गा़म प़धान की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल निशांत पाठक मौके पर पहुंचकर अगलगी में हुई छति का ब्योरा तैयार कर तहसील प्रशासन को भेज दिया।
Ghazipur news: भांवरकोल अगलगी की घटना में रिहायशी झोपड़ी हुई खाक,दो भैंसें झुलसी
- Advertisement -