spot_img
spot_img
8.6 C
New York

Ghazipur news: भांवरकोल अगलगी की घटना में रिहायशी झोपड़ी हुई खाक,दो भैंसें झुलसी

Published:



भांंवरकोल । क्षेत्र के कनुवान गांव की राजभर बस्ती में गुरुवार की देर रात उमाशंकर राजभर की  रिहायशी झोपड़ी  में  हुई अगलगी की घटना में घर गृहस्थी का सारा सामन जल गया।साथ ही इस घटना में मड़हे में बंधी दो भैंसों में एक गंभीर तथा दूसरी मामूली रूप से झुलस गईं।  जबकि उसमें बंधी दो बकरियां रस्सी तोड़कर भाग निकलीं। ग्रामीणों के प़यास से आग पर काबू पाया।  बताया जाता है कि मच्छरों से बचाव के लिए उमाशंकर राजभर ने हीं अपनी दो भैंस और दो बकरियों को झोपड़ी में बांधकर उसमें धूंआ कर दिया था। स्वयं उमाशंकर अपने परिवार के साथ झोपड़ी के बगल में ही टीनशेड में सो गया।इसी बीच रात्रि में धूवे की चिंगारी  से  देर रात अचानक उसकी झोपड़ी में आग लग गई। शोर करने पर अगर बगल के गा़मीण मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गा़म प़धान की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल निशांत पाठक मौके पर पहुंचकर  अगलगी में हुई छति का ब्योरा तैयार कर तहसील प्रशासन को भेज दिया।

- Advertisement -
Previous article
Vc खबर रिपोर्ट नवीन राय हेतमपुर गंदा नाला मलवा से पटा कमालपुर कस्बा स्थित हेतमपुर दें कूड़ा करकट के मलबे से पटी किसान रामेश्वर सिँह ने कहाँ बँधी डिवीजन के अधिकारियो का ध्यान आकृस्ट कराते हुए मांग किया है की दर्जनों गांव के किसानो के खेतो में लगा पानी फ़सल बर्बाद कर देगा इस ड्रेन से मिर्जापुर करजौरा मड़ईया गौसपुर हेतमपुर नौरंगाबाद कवई पहाड़पुर खरीहनिया कोहना कमालपुर आदि गाओं के खेतो का पानी इसी नाले hota है कमालपुर में ग्रामीणों द्वारा घरों का मलबा इसी ड्रेन में फेकते है जिससे ड्रेन पटी हुई है किसानो ने बंधीडिवीजन के अधिकारियो को सफाई के लिए लिखित अवगत कराया परन्तु आज तक सफाई नहीं हुई किसानो रामेश्वर सिंह अवधेश सिँह दूरविजय मनीष आदि ने कहाँ है अगर एक सप्ताह के भीतर सफाई नहीं हुई तो सिचाई विभाग के खिलाफ धरना दिया जाएगा
Next article

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय