गाजीपुर। करंडा ब्लाक के पुरैना ग्राम सभा में पूर्व ग्राम प्रधान शिवबचन यादव व तत्कालीन सचिव शिव प्रकाश यादव, तत्कालीन लेखपाल माधव राय के मिलीभगत से पंचायत भवन का पिलर नाला में बनवा दिया गया था।
आपको बताते चलें कि शासन ने प्रत्येक ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया है, इसके लिए प्रति ग्राम पंचायत सचिवालय पर चौदह से सोलह लाख रुपए खर्च किए गए हैं, जिससे गांव के लोगों को आय, जाति या अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के तहसील या जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।
ग्राम प्रधान विनोद राय ने बताया कि मेरे ग्राम सभा का पहले से ही पिलर नाला में बन चुका है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी वृजेश स्थाना ने बताया कि नाले में पंचायत भवन का जो पिलर बना है उसका मौके की जांच किया जायेगा।
जरूर पढ़े