मडी़हान– मडी़हान स्थित ओम साई विंध्य कालेज का फार्मेसी मे फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे नये व पुराने वर्ष के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया
मुख्य अतिथि के रूप मे राज्यसभा सांसद माननीय श्री रामसकल जी,विशिष्ट अतिथि के रूप मे सांसद प्रतिनिधि उदय पटेल जी,थाना अध्यक्ष मडी़हान व कालेज के प्रबंधक व ब्लाक प्रमुख गजेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजुद रहे।




मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चो को पुरस्कार देकर जीवन मे सफल होने व माता पिता का नाम ऊंचा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया व आशीर्वाद दिया गया। पुरस्कार मे डी फार्म मे प्रथम स्थान पर अंकिता सरोज,द्वितीय स्थान लव कुमार व तृतीय स्थान धर्मराज ने हासिल किया। कालेज के प्राचार्य डा पंकज राय,विनोद कुमार सिंह,नीलरतन सिंह,संजय सिंह,अजय सिंह,चन्द्रकेश मौर्य,दशरथ,राहुल ,कालेज स्टाफ व समस्त छात्र उपस्थित रहें।
आदर्श दुबे(ब्युरो चीफ मिर्जापुर)