Ireda Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों ने बीते पांच दिनों में शानदार वापसी की है। इस दौरान शेयरों में 14% की बढ़त देखी गई है, जिससे निवेशकों को काफी अच्छा फायदा भी हुआ है।
इरेडा के शेयरों की यह वृद्धि पीएसयू स्टॉक में रिकवरी के माहौल के बीच आई है जो बुधवार को भी 3.5% चढा था, पांच दिनों की रिकवरी अवधि के दौरान शेयरों ने 14% का करेक्शन दर्ज कर लिया है।
खबर लिखे जाने तक में, इरेडा के शेयर ₹206.17 पर 4.5% की वृद्धि के साथ व्यापार कर रहे हैं और 2024 में यह अब तक 97% तक चढ़ चुका है। Ireda के शेयर इस साल जुलाई में ₹310 के रिकॉर्ड हाई लेवल तक पहुंचे थे, जो कि इसके आईपीओ मूल्य ₹32 से लगभग 10 गुना की वृद्धि दर्शाता है।
क्या सोचते हैं एक्सपर्ट
इस स्टॉक में 40% की गिरावट आई थी और 22 नवंबर को ₹181 के लो लेवल पर पहुंचने के बाद यह वर्तमान में पुनः बढ़ रहा है। शेयर बाजार विश्लेषकों के अनुसार, इरेडा के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ₹280 के टारगेट प्राइस के साथ खरीद की सिफारिश कर रहा है, जबकि फिलिप कैपिटल ₹130 के टारगेट प्राइस के साथ बेचने की सिफारिश की है।
डिस्क्लेमर: vckhabar.in द्वारा प्रकाशित इस लेख में बताई गई जानकारी केवल सूचनात्मक है, अतः वित्तीय बाजार में निवेश से पहले SEBi पंजीकृत विशेषज्ञों से परामर्श लें।