39 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
आज ख़ासपंचायत चुनाव (Panchayat chunav) :शुरुआती वोटर लिस्ट जारी,ऐसे सुधरवाएं गलत जानकारी

पंचायत चुनाव (Panchayat chunav) :शुरुआती वोटर लिस्ट जारी,ऐसे सुधरवाएं गलत जानकारी

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

पंचायत चुनाव (Panchayat chunav) : साल 2021 में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (up panchayat elections ) के लिए पंचायतों की शुरुआती वोटर लिस्ट तैयार करने का काम किया जा चुका है | सोमवार 28 दिसंबर यानी आज से यह वोटर लिस्ट ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाएगी| जानकारी के अनुसार यह ड्राफ्ट मतदाता सूची आज से 3 जनवरी के बीच सहायक जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेबल आफिसर के पास होगी. यही नहीं यह वोटर लिस्ट राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https//sec.up.nic.in पर भी आप जाकर देख सकते हैं|

ऐसे देख सकते है अपना नाम

यदि आप भी अपना नाम voter list में देखना चाहते हैं तो स्टेट इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जिला, विकास खण्ड, ग्राम पंचायत का नाम डाल कर सबमिट करें | इसके बाद आपको आपकी वोटर लिस्ट नजर आ जाएगी|

ऐसे तैयार की गई है लिस्ट :

मतदाताओं का ब्यौरा एकत्रित करने के दौरान बूथ लेबल आफिसर ने नये वोटर को भी शामिल करने का काम किया जिनकी उम्र आने वाली पहली जनवरी को 18 वर्ष हो जाएगी. यही नहीं जिनके नाम छूट गये थे उन्हें भी वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है. मृत व किसी अन्य जगह चले गये या डुप्लीकेट वोटरों को वोटर लिस्ट से हटाने का काम भी किया गया है| इतना करने के बाद 13 नवंबर से 26 दिसंबर के बीच इस पूरे ब्यौरे की कम्प्यूटरीकृत प्रति तैयार की गई है

ऐसे सुधरवाएं गलत जानकारी :

वोटर लिस्ट के इस ड्राफ्ट में यदि आपके नाम, पते, लिंग, आयु में कोई भी गलत जनकारी अंकित हो गई हो या वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो इस समस्या के निवारण के लिए आप सम्बंधित सहायक जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या बूथ लेबल आफिसर से मिलें. यह दोनों अधिकारी आपको एक दावा फार्म देंगे जिसे भरकर आपको वापस इन्हीं अधिकारी को देना होगा |राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 4 जनवरी से 11 जनवरी तक ऐसे दावे और आपत्तियों को सुधारने का काम किया जाएगा. इसके बाद 22 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया जाएगा |

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page