जयपुर |राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। उनकी कार पलटी खा गई। लेकिन गनीमत की बात यह है कि अजहरुद्दीन को ज्यादा चोट नहीं आई
थानाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि कार में सवार पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन और अन्य लोग जयपुर से सवाईमाधोपुर जा रहे थे कि इसी दौरान फूल मोहम्मद चौराहे पर उनकी कार पलट गई। ऐसी आशंका है कि कार का पिछला टायर फटने से यह हादसा हुआ है।
उन्होंने बताया कि कार पलटने के बाद सड़क किनारे एक होटल में घुस गई। उन्होंने बताया कि एक युवक कार की चपेट में आने से घायल हो गया।पुलिस की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि पुलिस से सूचना मिली है कि अजहरुद्दीन को इस दुर्घटना में चोट नहीं लगी है |