चंदौली- इन दिनों अपना शहर चंदौली जाम के झाम से जूझता नजर आ रहा है इसका मुख्य कारण सर्विस रोड के किनारे ठेला खुमचा लगाने वाले दुकानदार सहित छोटे वाहन मुख्यालय पर लगने वाले जाम की मुख्य कारण है जिसके चलते मुख्यालय पर आने जाने वाले लोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ती है चाहे वह पैदल चलने वाले राहगीर हो या फिर दो पहिया वाहन सुबह 10:00 बजे से लेकर देर शाम तक लोगों को इस जाम से राहत नहीं मिल पाती चाहे मुख्यालय स्थित मझवार रेलवे स्टेशन या फिर तहसील मुख्यालय यह दोनों अस्थान इन दिनों पूर्ण रूप से ठेले खोमचे व सवारी वाहनों द्वारा सुबह से लेकर देर शाम तक अतिक्रमण कर लिया जाता है जिसके चलते तहसील मुख्यालय पर या अन्य जगहों पर आने जाने वालों को भारी मशक्कत उठानी पड़ती है|
जबकि जिला प्रशासन के लोग भी इसी रास्ते से होकर सरकारी दफ्तरों को आते जाते हैं मझवार रेलवे स्टेशन पर तो नेशनल हाईवे के दोनों तरफ ऑटो चालक अपने वाहनों को आड़े तिरछे कर पूरी तरह हाईवे को ही प्रभावित कर देते हैं जबकि यह स्थान घटना बहुल क्षेत्र के नाम से जाना पहचाना जाता है लेकिन आज तक ना तो यातायात विभाग की नजर पड़ी नाही अस्थानी पुलिस विभाग की इस हाइवे से गुजरने वाले हर छोटे-बड़े वाहन इन ऑटो चालकों से परेशान रहते हैं ऑटो चालको के मनमानी व आड़े तिरछे वाहन खड़ा कर देने से यहां से गुजरने वाले हर लोग भयभीत रहते हैं वही हाल तहसील मुख्यालय की है तहसील परिसर में जाने वाले चाहे वाद कारी हो या फिर कोई है लोग जो अपने कार्यों के लिए तहसील परिसर में जाते हैं लेकिन वाहन स्टैंड ना होने के कारण लोग अपने वाहनों को सर्विस रोड के किनारे ही खड़ा कर देते हैं जिसके चलते तहसील से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक सर्विस रोड पूरी तरह से वाहनों से अतिक्रमण रहता है जिससे आए दिन लो जाम के झाम से उबर नहीं पाते लोगों का मानना है कि अगर जिला प्रशासन इस तरफ अपना ध्यान आकृष्ट कर पाता तो लोगों को कुछ हद तक सहूलियत मिल पाती