मुगलसराय पार्टी कार्यालय पर बुधवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव के नेतृत्व में विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत के दौरान इन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में हर वर्ग त्रस्त और परेशान हैं। व्यापारी जीएसटी से तो नौजवान बेरोजगारी से, किसान सड़क पर लाठी खा रहे हैं जवान सीमा पर गोली खा रहे हैं। सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। इनके शासनकाल में पूंजीपतियों के हाथों में देश बिक रहा है। इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को आतंकवादी कहां जा रहा है। जनता घुट घुट कर जीवन यापन कर रही हैं।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी, पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल,सभासद नायाब अहमद रिंकू,पूर्व सभासद सभासद पारस यादव,पूर्व सभासद राज कुमार कनौजिया,पूर्व सभासद महेंद्र प्रताप, मोहम्मद यासीन,वीरेंद्र यादव,तेजबली यादव, मंगल सिंह ,रमेश प्रजापति आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।