31 C
Lucknow
spot_img
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशकांग्रेस नेता सतीश मिश्रा के नेतृत्व में निकाला गया मशाल जुलूस |

कांग्रेस नेता सतीश मिश्रा के नेतृत्व में निकाला गया मशाल जुलूस |

spot_img
Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

मिर्ज़ापुर। आज दिनांक 30.12.2020 को कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर, उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस के आह्वान पर किसानों के सम्मान में और काले कृषि कानून/ संसद शीतकालीन सत्र रद्द करने के विरोध में मिर्जापुर युवक कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा के नेतृत्व में मसाल आक्रोश जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश की योगी सरकार दोनों ही सरकार किसानों और नौजवानों के दम पर बनी थी लेकिन आज सबसे ज्यादा छलावा किसानों और नौजवानों के साथ हो रहा है, यह सरकार किसानों को अदानी और अंबानी का गुलाम बनाना चाहती है ।

मसाला आक्रोश जुलूस के मुख्य रूप से एनएसयूआई के प्रविष बेटू, सेवादल के प्रदेश महासचिव कमलेश दुबे , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीष दुबे , जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता छोटे खान ने कहा जब तक किसान कृषि तीन कानून जब तक वापस नहीं लिया जाएगा हम सब की नेता गरीबों की मसीहा श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में संघर्ष जारी रहेगा श्री खान ने कहा कि जो भी किसान एवम मजदूर धरना में शहीद हुए हैं उनको केंद्र की सरकार उनके परिवार वालों को मुआवजा दें

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमर दुबे, अनुराग मिश्रा ,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शिवराज शर्मा, राष्ट्रीय प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा,शाश्वत त्रिपाठी रामानुज, नितेश पांडे, अंकित दीक्षित, शुभम केसरवानी, जीतेश, अभिषेक दुबे, विजय दुबे,इरशाद, अली नवाज, अरबाज़ खान , इकलाख खान छांगुर, ऋषभ, विकाश, सिद्धान्त,सत्यम दृवेदी, सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page