मरदह । बिरनो थाना के एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवती को शादी झांसा देकर दुष्कर्म करने एवं धमकी देने के आरोपी शिवपाल यादव पुत्र स्व पप्पू यादव निवासी डंडापुर ओड़राई थाना दुल्लहपुर को बिरनो थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी एवं उपनिरीक्षक विजयकांत द्विवेदी ने हमराही सिपाहियों के साथ घेराबंदी करके बिरनो थाना के जयरामपुर चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया । युवती की मां ने बिरनो थाने में अपनी पुत्री को शादी का झांसा देकर चार माह पूर्व से शारीरिक सम्बन्ध बनाने एवं शादी करने की बात कहने पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर देंकर बुधवार को दुष्कर्म करने एवं धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। दुल्लहपुर थाना के गांव निवासी युवक अपनी रिश्तेदारी में रहता था इस दौरान युवती के सम्पर्क में आया था ।बिरनो थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी ने बताया कि आरोपी युवक शिवपाल यादव को सम्बन्धित धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।