दहेज प्रथा पर एक दिवसीय एनएसएस कैंप के दौरान मारकंडे महाविद्यालय तारापुर के छात्र छात्राओं ने रविवार को रोचक नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का नसीहत दिया। वही सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी बुलंद किया। यही नहीं विद्यालय की छात्रा मोनी कुमारी ने शहीदों के परिवारों पर एक दर्द विदारक कविता प्रस्तुत कर वहां मौजूद लोगों को जागरूक किया। दहेज प्रथा व सीमा पर जवानों की शहादत का कार्यक्रम देख हर कोई के आंखों में आंसू टपक पड़ा। इसके उपरांत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने समाज में भेदभाव कुरीतियों को दूर करने पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर डॉ राजू कुमार, उमाशंकर यादव, अमरेश श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव आदि अध्यापक अध्यापिका में मौजूद रहे।
Updated:
एनएसएस कैंप में छाया रहा दहेज प्रथा का नुक्कड़ नाटक
Latest News