मीरजापुर। पुलिस के नाम पर प्राइवेट आदमी को वसूली करते पालिका अध्यक्ष ने रंगे हाथ पकड़ा। भाजपा नेता व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज किसी कारण से शास्त्री ब्रिज की तरफ से जा रहे थे कि वहां से ओवरलोड व अवैध परिवहन कर रही गाड़ियों से एक प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा वसूली की जा रही थी। जिसका नजारा देखकर
मनोज जायसवाल हैरान रह कर तुरंत उस व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की गई तो उस व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि पुलिस के कुछ कर्मियों के निर्देश पर वह वसूली कर रहा है। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष ने सारे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को देते हुए तत्काल मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही और दोषी व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यह सपा बसपा की सरकार नहीं है इस तरह से यह लोग सरकार की छवि खराब कर रहे हैं।
जरूर पढ़े