मीरजापुर। उपकेंद्र पथरिया 132kv पर लगे 63 एमबीए परिवर्तक क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। जिसको देखते
हुए 1 फरवरी 2021 एवं 2 फरवरी 2021 को
सुबह 10:00 बजे से लेकर सायं काल 5:00
बजे तक पथरहीया से पोषित होने वाले 33/11
केवी उपकेंद्र सखोरा, ,अतः सिविल लाइन, तरकापुर, लालडीग्गी, आवास विकारा, जगीरोड, अक्सौली, इन्दीपर्वतपुर, मदैया, बिहारी, आम घाट, इण्डस्ट्रीयाएरिया, बिसुन्दपुर, की विद्युत बाधित रहेगी इसकी जानकारी अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव द्वारा दी गई।
जरूर पढ़े