क्षेत्र के कुंडा भूपौली फीडर से संबंधित गांवो की विद्युत आपूर्ति तेज हवाओं के कारण बाधित रहेगी ।शॉट-शर्किट को देखते हुए बिजली विभाग ने विधुत आपूर्ति के सप्लाई में परिवर्तन किया है। आपको बता दे कि कुंडा-भुपौली फीडर से बहाल होने वाली बिजली आपूर्ति अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेंगी ।वही शाम 5 से सुबह 9 बजे तक विधुत आपूर्ति बहाल की जायेगी।इस सबंध में अवर अभियंता सजंय पटेल ने बताया कि कल शॉर्ट-सर्किट तहसील क्षेत्र के कुरहना गांव में गेंहू की फसल में लगी थीं जिसके कारण विद्युत आपूर्ति के समय में बदलाव किया गया है।
जरूर पढ़े
Latest News