रोहनिया/-नगर पंचायत गंगापुर तिराहे के पास में बुधवार की दोपहर में गंगापुर से अकेलवा मार्ग पर बोलेरो और बाइक में आमने-सामने का भिड़ंत होने से बाइक सवार निवासी डीह गंजारी राहुल राजभर 16 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गये।और बोलेरो ने बाइक में टक्कर मारने के बाद सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर खाई में गिरी,जिससे बोलेरो ड्राइवर वीरेंद्र उर्फ बिंदु प्रजापति 26 वर्ष भी बुरी तरह घायल हो गये।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक सवार को इलाज के लिए बगल के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया तथा बोलरो चालक वीरेंद्र उर्फ बिंदु कुमार प्रजापति को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक रहा।