आराजी लाइन में नामांकन पत्र खरीदने के लिए लगी प्रत्याशियों की कतार,नोड्यूज के लिए हो रही धक्का मुक्की



रोहनिया/-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्राम पंचायतों के प्रत्याशियों ने आराजी लाइन ब्लॉक पर बुधवार को नामांकन पत्र खरीदने के लिए सुबह से शाम तक दौड़ते नजर आए।वही नोड्यूज के लिए भी ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशियों को लंबी लाइन में घंटों खड़ा होकर धक्का-मुक्की के साथ नोड्यूज प्राप्त करने की होड़ लगी रही।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आराजी लाइन ब्लाक में बुधवार को कुल 512 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई,सभी नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे ऐसे ही नोड्यूज प्राप्त करने के लिए भी प्रत्याशियों को अलग काउंटर पर लंबी कतार लगाकर घंटों इंतजार करना पड़ा।ग्राम प्रधान पद के लिए 246,क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 221 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 45 नामांकन फार्मो की बिक्री की गई। नोड्यूज अदेय प्रमाण पत्र समेत नामांकन दाखिले में लगने वाले प्रपत्रों की जानकारी लेने के लिए कई प्रत्याशी हल्कान नजर आए,कितने लोगों को ब्लाक कर्मचारियों ने ग्राम पंचायत के सचिव से मुलाकात करने की राय दी।बुधवार को नामांकन पत्र खरीदने ग्राम पंचायत चौखंडी के भेड़ चराने वाला बाबूलाल जैसे ही ब्लॉक मुख्यालय पहुंचा वहां पर मौजूद लोगों ने उससे ग्राम प्रधान पद लड़ने की बात पूछी तो उन्होंने बताया कि मैं गांव का तकदीर बदलने का संकल्प लिया हूं और बदल कर दिखाऊंगा।वही इस बाबत एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य नामांकन पत्र दाखिल करने वाले दिन तक काउंटर खोल कर किया जाएगा।