चकिया,चंदौली – पिकनिक मनाने जा रहे युवाओं की कार अनियंत्रित होकर लतीफ शाह के समीप नहर में पलट गई।यह महज संयोग था कि हादसे में कार सवार सभी लोग बाल बाल बच गए।घटना चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह मार्ग की है जहा पिकनिक मनाने के लिए कुछ युवक कार से लतीफशाह पर्यटक स्थल की तरफ जा रहे थे।इसी बीच पर्यटक स्थल से कुछ दूर पहले कार अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटी।इस दुर्घटना में कार सवार 3 लोग घायल हो गए।राहगीरों के द्वारा शोरगुल मचाने के उपरांत आसपास के लोग एकत्र हो गए और सभी कार सवार युवकों को बाहर निकाल कर निजी चिकित्सालय पहुचाया।जहां सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है ।
Updated:
चंदौली : पिकनिक मनाने जा रहे युवाओं की कार नहर में गिरी,बाल बाल बचे लोग


जरूर पढ़े
Latest News