spot_img
spot_img
8.6 C
New York

Ghazipur news: बाराचवर ब्लाक प्रमुख के हाथों टैबलेट पाकर छात्रों के खिल उठे चेहरे

Published:


*रिपोर्ट कृष्ण कुमार मिश्र गाजीपुर*

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा शशक्तिकरण योजनांतर्गत  विकासखंड बाराचवर  के लट्टूड़ीह स्थित श्री जय बजरंग आईटीआई और जे बी,बी, आईटीआई   परिसर में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र सिंह के हाथों 150 छात्रों को  टैबलेट वितरित किया गया। इस अवसर हुए कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।विद्यालय के प्रबंधक हिमांशु राय नेमुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छबौर अंग वस्त्रं प्रदान कर किया।  बच्चों को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथि   ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को ध्यान में रखकर यह योजना चलाई गई है। वर्तमान सरकार द्वारा संचालित डिजिटल योजना के माध्यम से अपने युवाओं को वैश्विक स्तर पर चुनौतियों से निपटने के लिए सशक्त बनाने का उद्देश्य है ।
साथ ही मुख्य अतिथि ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए लड़कियों को स्वयं रक्षा के गुर सीखने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा प्राप्त कर आर्थिक रूप से संबल होने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि के हाथों टैबलेट पाकर छात्रों के  चेहरे खिल उठे।टैबलेट पाने वाले बच्चों   की गरिमामई उपस्थिति रही।साथ ही कृष्णानंद राय देवेंद्र सिंह देवा संपूर्णानंद उपाध्याय, विजय शंकर सिंह बहादुरगंज, श्याम राज तिवारी यतीश दुबे राजस्व निरक्षक  अमित पाण्डेय  विपिन बिहारी सिंह उर्फ टुनटुन सिंह इत्यादि सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे तथा कालेज के जयशंकर राय ,प्रदीप मौर्य, संदीप राय ,चंद्रशेखर प्रजापति’ रजनीकांत’  कर्मचारी मौजूद रहे।
इस पूरे समारोह का कुशल एवं सफल संचालन संचालक अभिषेक राय द्वारा किया गया।@कृष्ण कुमार  मिश्र

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय