Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशपश्चिम बंगाल ले जा रहे ,20 राशि गोवंश बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल ले जा रहे ,20 राशि गोवंश बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

मीरजापुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 30.12.2020 को रात्रि में प्र0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय हमराह थाना क्षेत्र की देखभाल एवं गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि
मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक पर गोवंश लादकर मीरजापुर की तरफ से नरायनपुर होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है । उक्त सूचना थाना अदलहाट पुलिस टीम द्वारा गंगा नहर पुलिया पर वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी, तभी एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर ट्रक चालक द्वारा ट्रक की गति तेजकर भागने लगा पुलिस द्वारा पीछा करके चालक नुमान पुत्र सैफुद्दीन निवासी अहमदपुर असरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद कौशाम्बी को ट्रक संख्या यूपी 70 एफटी 0050 सहित कब्जे में लिया गया । उक्त ट्रक की तलाशी ली गयी तो उससे क्रूरता पूर्वक बांधकर
वध हेतु ले जाए जा रहे कुल 20 राशि बैलों को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page