मीरजापुर। नगर के पुरानी दशमी में रूल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मैच में मुख्य अतिथि के रुप मे सम्मिलित हुवे पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों व दर्शकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि क्रिकेट में हार-जीत खेल का हिस्सा है इसलिए इस भावना को मैदान तक ही सीमित रखे और अपने मन के अंदर किसी प्रकार की दुर्भावना का भाव न रखे यहीं एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान है, साथ ही साथ सभी को आने वाले नये साल की शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस मौके पर सभासद लवकुश प्रजापति एवं नरेश जायसवाल ,अमरदीप सिंह(गोलू), आनन्द तिवारी,प्रतियोगिता के आयोजक सूरज सिंह ,करन यादव ,अजयआदि मौजूद रहे।