मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उ0नि0 संजय कुमार राय थाना लालगंज मीरजापुर को निलंबित किया गया । उ0नि0 संजय कुमार राय द्वारा थाना लंका वाराणसी पर नियुक्त के दौरान थाना लंका
पर पंजीकृत अभियोग में गवाहो को अभियुक्त अतुल राय (सांसद) के खिलाफ गवाही न करने हेतु दबाव बनाये जाने, अभियोजन को प्रभावित किए जाने , सम्बन्धी गंभीर आरोपो के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के आरोप में निलम्बित किया गया है।
जरूर पढ़े