मिर्जापुर |मिर्जापुर के जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल की संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम लखनऊ के पद पर तैनाती की गई है। साल के अंतिम दिन प्रदेश सरकार ने 11 जिलों के डीएम सहित 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार भी हटा दिए गए हैं। उन्हें मिर्जापुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
2012 बैच के आईएएस प्रवीण वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले हाथरस में बतौर डीएम तैनात किए गए थे। सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली से अपनी सरकारी सेवा की शुरुआत करने वाले प्रवीण कुमार लक्षकार अलीगढ़ में दो साल सेवाएं दे चुके हैं। ललितपुर में मुख्य विकास अधिकारी रहे। उसके बाद पंचायती राज विभाग में लखनऊ में उनकी तैनाती रही। वहां से सीधे उन्हें हाथरस के जिला अधिकारी पद पर भेजा गया था।
हाथरस के गांव बूलगढ़ी की युवती के साथ बीती सिंतबर माह में हैवानियत और बाद में उसकी मौत का मामला जब देश-दुनिया में गूंज रहा था, उस समय डीएम हाथरस भी पूरी सुर्खियां बटोर रहे थे।