501km की रेंंज के साथ Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Launch
501km की रेंंज के साथ Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Launch
501km की रेंंज के साथ Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Launch. इंडियन मार्केट में Ola Electric ने अपनी Roadster X Plus इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है. ओला रोडस्टर X प्लस इलेक्ट्रिक बाइक को 2 बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 4.5 किलोवाट और 9.1 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं. ओला की यह बाइक Ola Gen 3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो 11 kw बैटरी पैक के साथ 125 किमी प्रति घंटा की रेंज देती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1 लाख 5 हजार रुपये से शुरू होती है तो वहीं इसके टॉप-एंड वर्जन की कीमत 1 लाख 55 हजार रुपये है. आइये जानते है इसके कीमत और खासियत के बारे में…
Ola Roadster X Plus Bike Battery Pack
ओला रोडस्टर X प्लस इलेक्ट्रिक को 2 बैटरी पैक 4.5 किलोवाट और 9.1 किलोवाट बैटरी पैक के साथ आती है. इसमें 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है. कंपनी का दावा है कि बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी IDC रेंज 501 किलोमीटर है. 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड में यह 2.7 सेकेंड में पकड़ लेती है.
Ola Roadster X Plus Bike Price
ओला रोडस्टर X प्लस इलेक्ट्रिक के 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 1 लाख 5 हजार तो वहीं 9.1 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 1 लाख 55 हजार रुपये है.501km की रेंंज के साथ Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Launch.
Ola Roadster X Bike Battery Pack
ओला ने रोडस्टर X को भी 3 बैटरी पैक के साथ ही लॉन्च किया है. इसमें 2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं. इनमें 7 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है. यह 0 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 3.1 सेंकड में पकड़ लेती है. इस बाइक की टॉप स्पीड 118 किमी प्रति घंटा है. इसकी IDC रेंज 252 किलोमीटर है.
Ola Roadster X Bike Price
Ola Roadster X बाइक की कीमतों की बात करें तो 2.5 किलोवाट वाले बैटरी पैक की कीमत 74 हजार 999 रुपये, 3.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 84 हजार 999 रुपये और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत की बात करें तो यह 94 हजार 999 रुपये है. 501km की रेंंज के साथ Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Launch.