80 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5800mAh की दमदार बैटरी वाला Oppo Reno 13 Smartphone लांच

Published on -

80 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5800mAh की दमदार बैटरी वाला Oppo Reno 13 Smartphone लांच। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OPPO ने आज रेनो 13 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल रेनो 13 और रेनो 13 प्रो उतारे हैं. इस डिवाइस में कंपनी ने AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा भी दिया है. साथ ही इस फोन का डिजाइन भी काफी यूनिक है. आइएआगे जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में…

OPPO Reno 13 Series Specifications

ओप्पो रेनो 13 सीरीज़ 5जी रेनो 12 सीरीज़ की तरह ही AI फीचर्स पर केंद्रित है. इसमें AI Livephoto, AI Summary, Polish, और अन्य कई AI-आधारित फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. फोन का डिज़ाइन प्रीमियम क्वालिटी का है, जिसमें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम, एक ही टुकड़े से बना रियर ग्लास पैनल, और मजबूत कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i शामिल हैं.

Oppo Reno 13 Specifications

इस फोन में 6.83 इंच का एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट द्वारा संचालित होने वाला पहला फोन है. इनकी मजबूती को ध्यान में रखते हुए फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जो इन्हें डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बनाती है.

Oppo Reno 13 Camera

इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया हुआ है. वहीं डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए इसमें 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5600mAh की दमदार बैटरी दी गई है.

Oppo Reno 13 Price

कीमत की बात करें तो रेनो 13 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये, जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने इसे ल्यूमिनस ब्लू और आइवरी व्हाइट जैसे दो रंगों में उतारा है. 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5800mAh की दमदार बैटरी वाला Oppo Reno 13 Smartphone लांच।

Oppo Reno 13 Pro Specifications

इस फोन में 6.83 इंच का AMOLED 1.5K डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट द्वारा संचालित होने वाला पहला फोन है. इनकी मजबूती को ध्यान में रखते हुए फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जो इन्हें डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बनाती है.

Oppo Reno 13 Pro Camera

इस फोन में 50 मेगापिक्सल का 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 120x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है. वहीं डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए इसमें 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की दमदार बैटरी दी गई है.

Oppo Reno 13 Pro Price

कीमत की बात करें तो रेनो 13 के प्रो मॉडल्स के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये तय की गई है. कंपनी ने इसे ग्रेफाइट ग्रे और लेवेंडर मिस्ट रंग जैसे दो रंगों में पेश किया है. 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5800mAh की दमदार बैटरी वाला Oppo Reno 13 Smartphone लांच।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in