8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए फिर आई खुशखबरी, एक क्लिक में पढ़ें पूरी जानकारी

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हालांकि केंद्र सरकार ने अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। कई मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि जल्द ही इसको लेकर सरकार अपना फैसला ले सकती है। सातवे वेतन आयोग को लागू हुए आज 8 साल पूरे हो चुके हैं। बीते कुछ सालों से कर्मचारी सरकार से मंहगाई भत्ते बढ़ाने की मांग कर रही है।
पेंशनधारकों को मिला तोहफा
केंद्र सरकार ने हाल ही में लाई गई यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) के तहत पेंशन बढ़ोतरी की बात कही थी। इसे 1 अप्रैल, 2025 से देशभर के लाखों पेंशनर्स के लिए लागू किया जाएगा।
आठवें वेतन आयोग से बढ़ेगी बेसिक तनख्वाह
आठवां वेतन आयोग लागू होते ही कर्मचारियों की शुरुआती सैलरी ही 34500 रुपए हो सकती है। बता दें यह वर्तमान में 18000 रुपए है। सरकार जल्द ही आठवें वेतन आयोग को (8th Pay Commission) की सिफारिश पर बड़ा ऐलान कर सकती है। वीसी खबर के पाठकों की जानकारी के लिए बता दें साल 2014 में 7वें वेतन आयोग लागू होते ही वेतनमान में 23 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी।
बता दें भारतीय सरकारी कर्मचारियों को जो वेतन दिया जाता है और पेंशन भोगियों को दी जाने वाली पेंशन राशि फिटमेंट फैक्टर के आधार पर तय की जाती है। अब आठवें वेतनमान आयोग देखना होगा कि मंहगाई भत्ता कितना फीसदी बढ़ाया जाएगा।