Ghazipur news: डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन

On: Monday, May 13, 2024 4:03 PM
---Advertisement---


गाजीपुर। बाराचवर विकासखंड में स्थित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर के छात्रों का आज सीबीएसई बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किया गया ।  कक्षा 10 के रिजल्ट में प्रत्युष राय ने 92% अंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । द्वितीय स्थान पर कृतिका राय 90.6% , तृतीय आदित्य कुमार राय 89.6% रुद्र कुमार राय 88.8% शिवांगी राय 88% मोहम्मद नज्म 88% शिवम मौर्य 87.8% ऋचा प्रसाद साह 87.6% अदिति सिंह 85% राहुल कुशवाहा 83.4% अंजली यादव 83% शिवांशु पांडेय 83% सत्यम त्रिपाठी 83% धनंजय राय 82.5% विनीत राय 82.2% निस्बा परवीन 82% आयुष तिवारी 81% दीपिका 81% विशेष पांडेय 80% ने शानदार प्रदर्शन किया । कक्षा 12 के रिजल्ट में प्रिया राज ने 86% अंक प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर वंदना यादव 84.1%, तृतीय रसना कुमारी 84% अंक प्राप्त किए ।
प्रधानाचार्य डॉ प्रेरणा राय ने शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिठाई खिला करके उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और 100% रिजल्ट का श्रेय बच्चों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग को दिया । सभी उपस्थित अभिभावकों में भी खुशी का माहौल था ।
उक्त अवसर पर निदेशक हर्ष राय ने सभी बच्चों को शानदार प्रदर्शन हेतु बधाई दी और कहा कि जिन बच्चों का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा उनको उम्मीद नही छोड़नी चाहिए और आगे और बेहतर प्रयास करना चाहिए ।
उक्त अवसर पर उन्होंने एक छात्रवृति की घोषणा की जिसमें जिस भी बच्चे ने बोर्ड परीक्षा में 95% से ऊपर अंक प्राप्त किया है उसको फीस में 50% की छूट दी जाएगी , 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वालों को 20% की छूट दी जाएगी ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp