नगसर । मंगलवार की सुबह में आए तेज आंधी पानी मे दीवाल गिरने से छत पर सो रहे गोहदा गांव निवासी शनी सिंह 38 पुत्र शेषनाथ सिंह व,लभली सिंह 35 पत्नी शनी सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए ।तेज आंधी व बारीस में ईट की दिवाल गिरने से हुए घायलो को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल ग़ाज़ीपुर ले गए जंहा इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों अपने छत पर रात को सोए थे कि भोर में तेज हवा बारीस व तुफान आने से उठकर सिढीयो पर उतर रहे थे कि ईट की दिवाल हवा के दबाव से गिर गया और दोनों घायल हो गए।
Ghazipur news: तेज आंधी पानी से दीवाल गिरा, दो गंभीर रूप से घायल
By Rahul Patel
On: Tuesday, May 21, 2024 2:02 PM

---Advertisement---