ट्रक ने मुर्गा लदे पिकअप को मारा जोरदार टक्कर ,एक की मौत,दो गंभीर

On: Sunday, May 26, 2024 3:45 PM

Ad




गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के खांवपुर पियरी के समीप रविवार की भोर में लगभग 4 बजे गाजीपुर वाराणसी नेशनल हाइवे मार्ग पर चंदौली से मुर्गा लादकर आ रही पीकअप में गाजीपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे मुकेश यादव उम्र 22 वर्ष की मौत हो गयी तथा शाहीद उम्र 20 वर्ष तथा अमन उम्र 29 गंभीर रुप से घायल हो गये। इलाज के लिए एम्बुलेंस से सैदपुर हास्पि‍टल भेज दिया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसमी खुर्द निवासी मुकेश यादव आशुतोष पोल्टी के नाम से मुर्गी फार्म का कार्य करते है। अपने पीकअप से चंदौली जनपद से मुर्गी लादकर आ रहे थे। पियरी के सामने गाजीपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिसके मालिक मुकेश की तत्काल मौत हो गयी तथा सम्मनपुर निवासी चालक शाहीद व अमन गंभीर रुप से आहत हो गये। इलाज के लिए सैदपुर हास्पि‍टल भेजा गया जहां हालत गंभीर है। पीकअप बुरी तरह बिखर गया। सैदपुर पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp