spot_img
16.2 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: चुनाव को लेकर भांवरकोल पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया पैदल मार्च

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -



भांवरकोल । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भांवरकोल क्षेत्र में   थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह  के नेतृत्व में  पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने संयुक्त रूप से  पैदल मार्च निकाला।  इस क़म में क्षेत्र के पखनपुरा सुखडेहरा, लोचाईन, तथा अवथहीं आदि गांवों में संयुक्त बल व पुलिस ने घनी आबादी और  संवेदनशील गांवों से गुजरते हुए थानाध्यक्ष ने लोगों से संवाद कर  असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रभावित करने का यदि किसी ने प्रयास किया तो उनकी  खैर  नहीं। चुनाव में बांधा डालने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। कहा पुलिस पुरी तरह चाक-चौबंद है। साथ ही उन्होंने आमजन को यह विश्वास भी दिलाया कि आप सभी निभऀय हो किसी बिना प्रलोभन के निडर होकर शत प्रतिशत मतदान करें। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह रूटीन मार्च है जो आगे भी चलता रहेगा। चुनाव में पुलिस को सहयोग करने के लिए  पैरामिलिट्री फोर्स एस एस बी की कंपनियां भांवरकोल पहुंच गई है। इस मौके   थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, चौंकी इंचार्ज मच्छटी ओमवीर सिंह मनोज यादव , आकाश सिंह, नितेश यादव सहित पैरामिलिट्री के जवान शामिल रहे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय