*नगीना की जनता और अपने बल पर नगीना लोकसभा सीट जीतने का काम किया गया* – *(विनय सागर आसपा प्रदेश सचिव)*
जखनिया /गाजीपुर:- लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही जगह-जगह कार्यकर्ताओं में हर्ष उल्लास रहा। उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट उस समय हॉट सीट हो गई जब आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की एंट्री हुई। जिसके कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत किए और गाजीपुर के कार्यकर्ता महीना दिन नगीना लोकसभा सीट पर आजाद के लिए प्रचार प्रसार किया। जिसका नतीजा यह रहा की चंद्रशेखर आजाद बीजेपी के प्रत्याशी ओम कुमार को 1 लाख इक्यावन हजार वोटो से हराने का कार्य किया। जिसकी खुशी में जखनिया विधानसभा अंतर्गत खतीबपुर ग्राम सभा निवासी आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव विनय सागर के आवास पर जिले के सभी कार्यकर्ता उपस्थित होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव विनय सागर ने कहा कि आज अपने आवास पर जीत की सभी कार्यकर्ताओं के साथ ख़ुशी मना रहे हैं। बहुत तेरो ने कहा कि यह लोग कुछ नहीं कर पाएंगे लेकिन अपने दम पर नगीना की जनता के भरोसे लोकसभा सीट जीतने का कार्य किया गया ।अब अपने समाज की लड़ाई और भी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा नगीना में प्रचार के दौरान बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी हमारे कार्यकर्ता किसी तरह से हताश और निराश नहीं हुए नामांकन से लेकर मतगणना तक अपना कीमती समय दिए ।प्रचार प्रसार में अन्य जनपद से भी लोगों ने काफी सहयोग किया। जिसका उपहार आज नगीना सीट जीतकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने यह दिखा दिया कि बिना किसी पार्टी व फंड के सहारे भी चुनाव जीता जा सकता है। इसके दौरान मंडल अध्यक्ष गोरखनाथ बौद्ध,जिला अध्यक्ष मनोज कुमार एडवोकेट एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Ghazipur news: नगीना लोकसभा की जीत पर जखनिया विधानसभा आसपा के कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार*
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in