सेवराई । तहसील क्षेत्र के नोली गांव में आयोजित हो रहे हैं 10 दिवसीय देवी भागवत कथा के प्रथम दिन आज कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा हाथी घोड़ा के साथ पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं के द्वारा सर पर कलश लेकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए नवली, त्रिलोकपुर, उतरौली होते हुए पुनः यज्ञ मंडप पर आकर विश्राम हुई। कलश यात्रा की शुभारंभ कथा के मुख्य संरक्षा के उपसर्ग चरित्रवान की श्रीनिवास मैथ के महाराज दामोदर रामानुजाचार्य के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया।
यजमानों के द्वारा कलश यात्रा में शामिल हो रहे महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को चंदन का लेप वह जय श्री राम का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। 10 दिवसीय इस देवी भागवत कथा का आयोजन रविवार कलश यात्रा के साथ की गई 10 दिन तक चलने वाले इस कथा के विश्राम दिवस पर महा भंडारा का आयोजन किया जाना है।
नवली गांव के पूरब तरफ स्थित महारानी माई मंदिर के प्रांगण में भव्य यज्ञ मंडप बनाया गया है। 9 कुंडीय यज्ञ मंडप के मुख्य यजमान चंद्रशेखर सिंह होंगे। वृंदावन से आए शंभू जी महाराज के द्वारा कथा श्रवण कराया जाएगा वहीं रामायणीदास अयोध्या धाम से पधारे मानस हंस हनुमान दास जी महाराज के द्वारा रामायणी प्रस्तुत किया जाएगा। यजमान योगी कन्हैया साधु, हरिशंकर सिंह, अंजनी सिंह, भैरों सिंह, संजय, डॉक्टर विनय पांडेय एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।