spot_img
spot_img
3 C
New York

Ghazipur news: एक करोड़ 25 लाख की हीरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Published:



गाजीपुर।गाजीपुर में पुलिस ने 1 करोड़ 25 लाख की हेरोइन बरामद की है साथ ही दो अंतरराज्यीय  हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है।दोनों तस्कर बिहार के रहने वाले हैं और झारखंड से हेरोइन लाकर यूपी,राजस्थान और दिल्ली में सप्लाई करते थे।स्वाट, सर्विलांस और जमानियां पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हेरोइन के बरामदगी की गयी है।दोनों तस्करों को जमानियां थाना क्षेत्र के गंगा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।दरअसल पुलिस की चुनावी व्यस्तताओं की वजह ये हेरोइन तस्कर सक्रिय हो गये थे लेकिन पुलिस को इस गिरोह की गतिविधियों की जानकारी मिल रही था औऱ आखिरकार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
स्वाट और जमानियां थाना पुलिस को सर्विलांस के माध्यम।से सूचना मिली कि कुछ हेरोइन तस्कर हेरोइन की बड़ी खेप लेकर आने वाले हैं।पुलिस ने इस सूचना के आधार पर अपना जाल बिछाया और जमानियां गंगा पुल के पास चेकिंग शुरू की।चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोका कर उनकी तालाशी ली तो उनके पास से 670 ग्राम हेरोईन बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹1करोड़ 25 लाख आंकी गयी है।गिरफ्तार अभियुक्त शुभम उर्फ राजू बिहार के भभुआ जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा अभियुक्त विनोद प्रजापति बिहार के भभुआ जिले के रामपुर का रहने वाला है।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जबसे इलेक्शन खत्म हुये हैं इस बात की लगातर सूचना मिल रही थी कि मादक पदार्थ के तस्कर सक्रिय हुए हैं।पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने पर लगातर काम कर रही है।इसी क्रम में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से हेरोइन बरामद की गयी है।उन्होंने बताया कि ये झारखण्ड से हेरोइन लाते थे और यूपी, राजस्थान और दिल्ली में उसको ऊंचे दाम पर बेच देते थे।पुलिस मादक पदार्थों पर लगातार काम कर रही है और इनसे पूछताछ के बाद कुछ और गिरफ़्तारी की जा सकती हैं।पकड़े गये दोनों तस्कर अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़े हुये हैं।फिलहाल इनको जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय