Ghazipur news: बाइक और पिकअप की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल,एक रेफर

On: Thursday, June 13, 2024 4:40 PM
---Advertisement---


सेवराई। दिलदारनगर देवल मार्ग पर धनाडी गांव के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार महिला पुरुष सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एम्बुलेंस से भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें स्थिति नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के गोड़सरा निवासी अमित कुमार 22 पुत्र बलिस्टर बाइक से दिलदारनगर  जा रहा था। यह अभी कैथी मोड़ के पास गांव की ही महिला झुनिया देवी 20 वर्ष पत्नी मनोज अपने पुत्र आदित्य (6) और शिव (1) के साथ जा रही थी। जो अमित से दिलदारनगर जाने के लिए बाइक पर बैठ गई।  यह अभी धनाड़ी गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

घटना के बाद पिकअप सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गया। जबकि बाइक सवार सभी लोग घायल हो गए। आस पास मौजूद लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी गई। जिन्हें एम्बुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp