
सेवराई। तहसील क्षेत्र के गहमर कोतवाली अंतर्गत के स्थानीय गांव के मठिया घाट पर अंतिम संस्कार करने गए युवक गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका।जानकारी अनुसार स्थानीय गांव के टीकाराय पट्टी निवासी राजेश्वर सिंह कुशवाहा के अंतिम संस्कार में उनके मोहल्ले के ही पप्पू राजभर (40)पुत्र सत्यनारायण राजभर अंतिम संस्कार करने हेतु गया हुआ था अंतिम संस्कार करने के उपरांत वह गंगा स्नान करने लगा कि गहरे पानी में चला गया । मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसकी तलाश हेतु गोताखोरों की तलाश शुरू कर दी घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी मनसा देवी का रो रो कर बुरा हाल था पप्पू राजभर ट्रैक्टर ड्राइवर था एवं उसके चार लड़के थे इस संबंध में कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों से तलाश कराई जा रही है।
