Chandauli News : चहनियाँ में खेत में लगा लोहे का खम्भा ले उड़े चोर

Updated on -

Chandauli News । विगत दिनों पूर्व चहनिया में एक घर की छत पर चढ़े चोर का विडियो खूब वायरल हुआ था जिसमे बताया जा रहा था की विडियो में दिख रहा युवक चोरी के वास्ते छत पर चढ़ा था वही दूसरी तरफ एक और बड़ी खबर आ रही है की बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां गांव में चुन्नू मिश्रा के खेत व मशीन के पास लगा लोहे का खम्भे को ही चोर चुरा ले गये ।

chandauli newsलोक निर्माण विभाग

यह भी पढ़े : Chandauli News : रात के अँधेरे में चोरी के वास्ते घर की छत पर चढ़ा चोर,घटना CCTV में कैद

सुबह खम्भा गायब देख भुक्तभोगी ने बलुआ थाने में तहरीर दी है । चहनियां के रहने वाले रुद्रेश मिश्रा उर्फ चुन्नू अपने खेत व मशीन में चारो तरफ कांटे के तार को लोहे के खम्भे में ज्वाइंट कर घेरे थे । शनिवार की देर रात को चोरों ने तार काटकर 12 लोहे के खम्भे को चुरा ले गये । भुक्तभोगी चुन्नू ने बलुआ थाने में चोरी होने की तहरीर दी है ।

चंदौली, चंदौली न्यूज़, chandauli news, chandauli samachar, chandauli news aaj ka

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment