
सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अंतर्गत बसुका मोड़ के समीप एक घर में ईद की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब पंखे का तार ठीक करते समय करंट की जद में आने से एक युवक की मौत हो गई। आनन फ़ानन में परिजनों ने युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भदौरा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सेवराई तहसील के बसूका मोड़ निवासी एजाज अहमद 35 वर्ष पुत्र यूसुफ पंचर की दुकान चलाता है। आज ईद का त्योहार में सभी लोग मशगूल थे इसी बीच घर का पंखा खराब हो गया था। जिसे ठीक करने के लिए एजाज मरम्मत करने लगा इसी दौरान तार में करंट प्रवाहित होने के कारण वह उसकी जद में आ गया। करंट लगने से और वही छटपटा कर गिर गया। आनन फ़ानन में परिवार के लोगों ने किसी तरह लाठी से मारकर तार को उससे अलग किया और घायल एजाज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद चिकित्सकों ने एजाज को मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया। घर वालों ईद की खुशियां मातम में बदल गई। परिवार जनों ने उत्सव को घर ले जाकर उसका दाह संस्कार कर दिया।
