सेवराई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड की भदौरा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराओं के लिए आज रेलयात्री कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा डीआरएम से मुलाकात कर पत्रक सौपा गया।
समिति के महामंत्री संजीव कुमार सिंह ने डीआरएम को अवगत कराते हुए बताया कि कोरोना काल से पूर्व भदौरा रेलवे स्टेशन पर रुक रही विभिन्न जोड़ी ट्रेनों का ठहराव कोरोना काल के बाद भी अभी तक बंद है। जिससे रेल यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने आने में काफी असुविधा और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया कि दानापुर मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय और बक्सर के बीच स्थित भदौरा रेलवे स्टेशन सेवराई तहसील मुख्यालय के साथ-साथ आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ता है। जहां कोरोना काल से पूर्व ट्रेन नंबर 13005- 06 पंजाब मेल, 13237- 38 एवं 13239- 40 पटना कोटा एक्सप्रेस और ट्रेन नम्बर 13413- 14 एवं 13483-13484 फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव होता था। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सभी ट्रेनों का परिचालन बन्द कर दिया गया। लेकिन कोरोना काल के बाद अभी तक भदौरा रेलवे स्टेशन से उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव बहाल नही किया गया है। वर्तमान परिवेश में रेलवे स्टेशन पर महज पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव ही होता है। जिससे रेल यात्रियों को घण्टो प्लेटफार्म पर इन्तेजार करना पड़ता हैं। प्रतिनिधि मंडल ने मांग किया कि कोरोना काल से पूर्व रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव पुनः बहाल किया जाए। जिस पर मंडल परिचालन प्रबंधक प्रभास कुमार के द्वारा सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया। एवं जल्द ही सभी प्रक्रिया पूरी कर ट्रेनों के ठहराव का भरोसा दिलाया।
Ghazipur news: डीआरएम से मिला प्रतिनिधिमंडल ,सौंपा पत्रक
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in