Ghazipur News – मनिहारी। ग्राम पंचायत यूसुफपुर के ग्राम प्रधान जय बिक्रम सिंह “गोलू” प्रतिनिधि पंचम सिंह के सौजन्य से “मेरा गांव मेरा स्वाभिमान” व प्रदेश सरकार की 35 करोण बृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने के अभियान में 5001 पेड़ को लगवाने में गांव वासी महिला पुरुषो में पर्व जैसी प्रेरणा पैदा की है जिसे गांव का हर जन जन अपने पूर्वजों की स्मृति में एक-एक पेड लगाने हेतु आगे आया है।
आज श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम पर बन रहें कारिडोर निर्माण में एक किलोमीटर नव निर्माण मार्ग पर दोनों तरफ फूलदार व फलदार बृक्ष आम जामुन अमरुद बर पीपल पाकड कदम महोगनी परिजात ढिठोर अर्जून आदि जीवनोपयोगी बृक्ष लगाकर पूरे गांव को हरित क्रांति गांव बनाने के अग्रदूत बने।
यह भी पढें: Ghazipur Lightning Strike : गाजीपुर में आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली से चार की मौत
इस कार्यक्रम में उपस्थित जनार्दन सिंह “सर्वोदय” भोला दूबे हरेंन्द्र मौर्या आकाश मालवीय श्याम निषाद हीरा वर्मा कृष्णा सिंह “राबिन” अलका सिंह (ग्राम पंचायत सचिव) रामरतन सिंह (ब0 महामंत्री) रामअवध गुप्ता (उपाध्यक्ष) प्रमोद दूबे (सचिव) व राजेश जायसवाल (कार्यकारी अध्यक्ष) ने ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों को इस वन महामहोत्सव के कार्यक्रम हेतु सभी को आगे आने की अपील के साथ आज इस वन महामहोत्सव में आये सभी के प्रति साधुवाद आभार प्रकट किया।