प्राइवेट बैंक कर्मी की सड़क हादसे में मौत,साथी कर्मचारियों में मचा हड़कंप

On: Monday, June 24, 2024 2:28 PM

Ad

प्राइवेट बैंक कर्मी की सड़क हादसे में मौत,
साथी कर्मचारियों में मचा हड़कंप


सेवराई। रविवार को छुट्टी बिता कर सोमवार की सुबह बैंक जा रहे हैं एक प्राइवेट बैंक कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई घटना के बाद जहां साथी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया वहीं पारिवारिक जनों में भी कोहराम मचा हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा कौन है बाइक सवार बैंक कर्मी को मृत घोषित कर दिया।

मोहम्मदाबाद क्षेत्र के बड़का तमलपुरा निवासी बृजेश यादव (26 वर्ष) पुत्र विनोद यादव बतौर फील्ड ऑफिसर सेटिंग क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे। जिनकी तैनाती दिलदारनगर शाखा पर हुई थी। शनिवार रविवार वीकेंड होने के कारण यह अपने गांव चले गए थे जहां से सोमवार की सुबह या वापस ब्रांच दिलदारनगर लौट रहे थे यह अभी सरहुला दिलदारनगर मार्ग से आ ही रहे थे कि बहुआरा गांव के समीप बकरी को बचाने के चक्कर में या मोटरसाइकिल से अनियंत्रित हो गए और गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास ग्रामीण की भारी भीड़ जुट गई लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन करके आनन फानन में इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। तभी बैंक के अन्य सदस्यों के द्वारा इन्हें फोन करके जानकारी लेनी चाहिए तो घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इनका एक्सीडेंट हो गया है जो काफी गंभीर रूप से घायल है। मौके पर बैंक के अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए उन्होंने घटना की जानकारी मृतक के परियों को देते हुए पुलिस को मामले से अवगत कराया।

उधर सूचना पाकर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले आई। और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक चार भाइयों एवं एक बहनों में दूसरे नंबर पर था। जो प्राइवेट नौकरी के जरिए ही परिवार का जीवीकोपार्जन चलाता था। पिता घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी का काम देखते हैं।

इस बाबत दिलदारनगर थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पीड़ित के तरफ से कोई तकरीर नहीं मिली है।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp