Ghazipur news: गहमर युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या, पिता पुत्र समेत चार लोगो पर मुकदमा दर्ज

On: Monday, June 24, 2024 2:41 PM



….आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है….

सेवराई। गहमर कोतवाली क्षेत्र के पथरा गदाईपुर गांव में रविवार की देर शाम हुए एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या के बाद मृतक के भाई अनिल यादव द्वारा गांव के ही पिता पुत्र समेत चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वही पुलिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

गौरतलब हो कि उपेंद्र यादव (40) पुत्र रामाशंकर यादव रविवार की शाम घर से निकलकर शौच करने के लिए जा रहा था की उसके घर से महज कुछ कदम की दूरी पर ही घात लगाकर बैठे संजय चौधरी, अजय चौधरी, गोरख चौधरी पुत्रगण शिवशंकर चौधरी एवं शिव शंकर चौधरी पुत्र मुखा चौधरी ने उपेंद्र को पकड़ लिया। और उसके सर पर ताबड़तोड़ दो गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना के दूसरे दिन सोमवार को गांव में घटना को लेकर लोगों के बीच सार की चर्चाएं चल रहे थे। लोगों के अनुसार कुछ दिन पूर्व सभी गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिस संबंध में पुलिस ने तीनों सगे भाइयों को गिरफ्तार किया था। जिसे आरोपी तीनों भाई दूसरे पक्ष से खार खाए हुए थे। लोगों में यह चर्चा है कि आरोपियों के द्वारा बदला लेने की नीयत से ही उपेंद्र की गोली मारकर हत्या की गई है। बताया कि तीनों आरोपी मनबाद और बदमाश किस्म के हैं जो आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम देते रहते हैं। मृतक की पत्नी पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल है वह घर पर बेसुध पड़ी हुई है। लोगों ने बताया कि मृतक उपेंद्र बहुत ही सज्जन किस्म का व्यक्ति था।

इस संबंध में कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि मृतक के भाई के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हेतु हर संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp