Ghazipur news: डीआरएम को स्टेशन अधीक्षक ने स्टेशन की समस्याओं से कराया अवगत

On: Wednesday, June 26, 2024 4:17 PM

Ad



दिलदारनगर । दानापुर मंडल के डीआरएम बुधवार को गरुण स्पेशल से मंडल के विभागीय अधिकारियों संग स्टेशन के अप लूप लाइन में दोपहर डेढ़ बजे पहुंचे।स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां को गरुण में बुलाया और समस्याओं के बारे में जानकारी ली।स्टेशन अधीक्षक ने ड्रेनेज की समस्या से अवगत कराया।बताया कि प्लेटफॉम सहित रेलवे कॉलोनी में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।बारिश होने पर रेलवे ट्रैक सहित स्टेशन परिसर पूरी तरह डूब जाएगा।डीआरएम ने इंजीनयरिंग विभाग के मंडल अभियंता तृतीय को निर्देश दिया कि वाटर ड्रेनेज सिस्टम को लेकर प्लानिंग कर बारिश से पहले इसकी व्यवस्था करे।वही अप लूप लाइन में चेक रेल को बदलने का भी निर्देश दिया।पहले डीआरएम के स्टेशन निरीक्षण के कार्यक्रम था।इसको लेकर अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह सक्रिय रहे।स्टेशन और सरकुलेटिंग एरिया में साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह थी।लेकिन डीआरएम स्टेशन पर नहीं उतरे।गरुण से डीडीयू की ओर रवाना हो गए।इस मौके पर यातायात निरीक्षक संजय कुमार,आरपीएफ उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी रहे।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp