Ghazipur news: भांवरकोल युवा समाजसेवी प्रद्युमन सिंह राजन बने गरीबों के लिए हमदर्द

On: Wednesday, June 26, 2024 7:22 PM

रिपोर्ट राहुल पटेल

Ad



गाजीपुर : ज़िन्दगी में जब कोई मायूस होता है तो वह कोई न कोई सहारा ढूंढने की कोशिश करता है. कुछ लोगों को परिवार या दोस्तों का सहारा मिल जाता है लेकिन कुछ लोग ज़िन्दगी की चुनौतियों का सामना करने में लगे रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए चंद लोग ही सहारा बनकर उनका हौंसला बढ़ाते हैं. एक ऐसा ही युवा समाजसेवी  की बात कर रहे हैं जिनका नाम प्रदुम्न सिंह राजन भांवरकोल क्षेत्र में गरीबों का मसीहा बनकर सामने आए है  आपको बताते थे कि राजन अपने क्षेत्रों में मसिहा के रुप में जाने जा रहें हैं जो अपनी व्यक्तिगत खर्च पर क्षेत्र की लोगों की चिकित्सकीय मदत करता है  क्षेत्र में खास तौर पर भांवरकोल क्षेत्र एवं युवा समाजसेवी की पहचान बना ली है राजन को जब भी कोई पीड़ित या जरुरतमंद मदद हेतु संपर्क असथापित करता है तो राजन बीना देर किए मदत को आगे आते हैं अब तक सैकड़ों लोगों की मदद करके एक नई पहचान बना लिया है संवादाता से बात चीत में राजन ने अपने सेवा को आगे भी जारी रखने का संकल्प को दोहराया इससे पूर्व वह छात्रसंघ का चुनाव एवम् ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं लेकिन अनंतों गंतव्य सफलता प्राप्त नहीं हो सकी

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp