सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग भदौरा स्थित एक निजी भवन में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मऊ से आए नेत्र सर्जन डॉक्टर पवन कुमार मद्धेशिया के द्वारा करीब 300 मरीज का नेत्र परीक्षण कर उचित परामर्श एवं दवाएं दी गई। भदौरा बाजार के प्रतिष्ठित व्यावसायिक मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा पिता स्वर्गीय कन्हैया लाल गुप्ता के 77 वें जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. कन्हैया लाल गुप्ता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर के किया गया। नेत्र सर्जन डॉ पवन कुमार मद्धेशिया के द्वारा दूर दराज से आये सैकड़ो मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान मरीजों के आंखों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श और दवाएं दी गई। वही कई मरीजो को ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण के लिए सलाह दी गई। इस दौरान मनोज कुमार गुप्ता ने कहाकि पिता कन्हैया लाल गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के निराधार, असहाय जरूरमन्दों को उनके गृह क्षेत्र में ही बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास है। इस तरह के आयोजन भविष्य में भी कराए जाएंगे। ताकि अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिल सके। इस कैम्प के चिकित्सीय टीम में शुशीर गुप्ता, हेमलता प्रजापति, डॉ विधसागर गुप्ता, डॉ निवेदिता गुप्ता, अभिषेक, इंद्रजीत, धन जी आदि शामिल हैं।
इस मौके पर संतोष कुमार गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, नंद जी गुप्ता, उत्तम गुप्ता, अमित गुप्ता, डॉ कृष्णानंद जी आदि लोग मौजूद रहे।