नगसर।स्थानीय थाना क्षेत्र के नगसर नेवाजू राय गांव के सिवान में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। पशुपालक ने घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को देते हुए मुआवजे की मांग की है।
सेवराई तहसील क्षेत्र में शनिवार की देर शाम को तेज गरज चमक के साथ मानसून की शुरुआत हुई। इस बीच नगसर नेवाजू राय गांव निवासी झल्लान यादव पुत्र रामवृक्ष यादव सिवान में गाय चरा रहे थे।अचानक तेज बारिश के साथ गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली के चपेट में आने से उनकी गाय की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पशुपालक नगसर नेवाजु राय झल्लन यादव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी है। इस बाबत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नगसर नेवाजू राय विवेक राय ने बताया कि उसकी जानकारी लेखपाल शंकर सिंह को दे दिया गया है। हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।
Ghazipur news: नगसर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in