On: Friday, July 12, 2024 4:37 AM

जमानियां (गाजीपुर) : रेलवे स्टेशन के अप लाइन के बगल स्थित टीआरडी विभाग के सब डिवीज़न पावर हाउस में पोल पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहा बिहार बक्सर के टीआरडी विभाग बक्सर के सहायक हेल्पर बक्सर के सेमरी थाना के फूली मिश्री का डेरा नगरपुरा निवासी वकील यादव की करंट लगने से मौत हो गई।स्टेशन से मेमो लेकर जीआरपी पुलिस शव को कब्जा में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।
        टीआरडी विभाग बक्सर के सहायक हेल्पर वकील यादव टीआरडी विभाग के सब डिवीज़न पावर हाउस में पोल पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहा था तभी अचानक करंट लगने से वह नीचे गिर गया।आनन फानन में आरपीएफ व जीआरपी संग विभाग के कर्मचारी कर्मी को लेकर पीएचसी भदौरा पहुंचे जहां चिकित्सक ने कर्मी को मृत घोषित कर दिया।जीआरपी शव को लेकर चौकी पहुंची।घटना की सूचना पाकर स्वजन संग पत्नी सीता देवी रोते बिलखते हुए पहुंच गई।कर्मी अपने पीछे दो लड़की व एक लड़का है।घटना की सूचना पाकर स्वजन भी जीआरपी चौकी दिलदारनगर पहुंच गए।दानापुर मंडल से वेलफेयर निरीक्षक दिलीप कुमार दिलदारनगर पहुंचकर रेल कर्मी के स्वजन को 35 हजार का सहायता राशि दिया।जीआरपी के उपनिरीक्षक हरिशंकर ने बताया कि स्टेशन से मिले मेमो पर रेल कर्मी के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई की जा रही है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp