Ghazipur news: संकुल शिक्षकों ने सौंपी खण्ड विकास अधिकारी को 9 सूत्रीय मांग पत्र

Published on -




सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भदौरा बीआरसी पर संकुल शिक्षकों के द्वारा सामूहिक रूप से दिए गए इस्तीफा के बाद खण्ड विकास अधिकारी भदौरा त्रिवेणी राम एवं खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सीताराम यादव को शासन के प्रतिनिधि के तौर पर भेजा गया। जहां उन्होंने सभी शिक्षकों के समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
खंड शिक्षा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी भदौरा को शिक्षकों ने बताया कि हमें ऑनलाइन उपस्थिति से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जो हमारी मांगे मुख्य रूप से हैं उसे हमें दिया जाए। इस दौरान उन्होंने 9 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपे जिसमें उन्होंने मांग किया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किया जाए। राज्य कर्मचारियों की भांति 31 उपार्जित अवकाश दिया जाए, 12 द्वितीय शनिवार अवकाश दिया जाए, अर्ध आकस्मिक अवकाश, प्रतिकर अवकाश अध्ययन अवकाश निशुल्क चिकित्सा शिक्षकों की बदलती अतिथि किया जाए एवं शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका की डिजिटल इजेशन किए जाने में आ रही कठिनाइयों का संघ के पदाधिकारी के साथ बैठक का निराकरण किया जाए। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के तहत संकुल स्तरीय शिक्षकों के मांग को जाए ठहराते हुए अन्य संगठन के पदाधिकारी ने भी उनका समर्थन किया है। जीस पर खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने बताया कि वह शिक्षकों की मांगों को शासन तक पहुंचाएंगे।
इस मौके पर राजेंद्र राम, पवन सिंह, अजीत कुशवाहा, अजीत शर्मा, शौकत अली, नागेश्वर राम, अशोक सिंह, शुशांत शुक्ला, विपिन सिंह, प्रेम प्रकाश नारायण, असलम खान, मो आजाद, अनिल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in