Ghazipur news: नगसर अरे! दरोगा पर ऐसा आरोप कि हो रही चर्चाएं

On: Sunday, July 21, 2024 8:56 AM

Ad



नगसर। स्थानीय क्षेत्र के  गोहदा निवासी व   गोहन्दा पावर हाउस पर विद्युत संविदाकर्मी  राजेन्द्र वनवासी ने नगसर थाना के दरोगा  लालबहादुर पर  बिना किसी कारण के मारने पीटने का आरोप लगाया है और उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर जांचकर कार्यवाही कि मांग किया है।वनवासी ने कहा कि मैं नगसर बाजार में।घरेलू सामान लेने गया था जंहा दरोगा जी ने हमको देखते ही बुलाकर मारने पीटने लगे कारण पूछने पर भी कुछ नही बताया और मारपीट के बाद जब मैं काफी घायल हो गया तब छोड़े।
         नगसर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम  चेकिंग चल रही थी चेकिंग के दौरान गाड़ी रोकने पर उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी जिसपर उसे शराब पीकर गाड़ी नही चलाने को कहा गया जिसपर उसने कहा कि मैं भी विद्युतकर्मी हूँ  थाना की बिजली काट दूंगा समझ मे आ जाएगा जिस पर उसे  वँहा से जाने को कहा गया ।अब वह क्या कह और कर  रहा है इसकी जानकारी हमे नही है।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp