Ghazipur news: शराब तस्करी का नया खेल,ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जा रहे थे अवैध शराब दो तस्करों को गहमर पुलिस ने किया गिरफ्तार

On: Thursday, July 25, 2024 3:21 PM

Ad



सेवराई। गहमर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बारा कर्मनाशा पिकेट पर बुधवार की शाम शराब तस्करों का तस्करी करने का एक नया खेल देखने को मिला जहा ट्रैक्टर की ट्राली पर चावल के बोडो के नीचे से शराब जा रही थी। बैरियर पर चेकिग के दौरान टैक्टर ट्रॉली सहित दो व्यक्तियो को पकड़ा गया। जानकारी अनुसार बुधवार की शाम  व0उ0नि0 पन्ने लाल यादव, मय हमराह  द्वारा बारा चौकी क्षेत्र के बिहार बॉर्डर के कर्मनाशा पुल पर संदिग्ध वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था। तभी  एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया।  ट्राली को हरी प्लास्टिक से ढका हुआ था। पुलिस द्वारा जब ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक कर प्लास्टिक को हटाकर देखा गया तो टाली में 8 बोरी चालव तथा 12 बोरी धान की भुसी लदी हुई थी। जिसे उतारकर देखा गया तो ट्राली में लोहे की चादर से दुसरी सतह बनायी गयी है। तथा बीचो बीच खोलने लायक बनाया गया था, जिसे खोलकर देखा गया तो तीन पेटी 8 PM SPECIAL व दो पेटी 8 PM GOLD प्रत्येक पेटी में 48 पीस तथा प्रत्येक पीस 180 M.L. बरामद हुआ तथा 10 पेटी ब्ल्यू लाइम देशी मशाला प्रत्येक पेटी में 45 पीस एवमं प्रत्येक पीस 200 ML भी बरामद हुआ था। पकड़े गए अभियुक्तों ने
पुलिस की पूछताछ में अपना नाम रजनीश कुमार यादव पुत्र विनोद राय निवासी उम्मेद पुर पोस्ट भगमदपुर  थाना वाजपुर जिला समस्तीपुर बिहार तथा दूसरे ने दीपक कुमार राय पुत्र सुकेश्वर यादव निवासी ग्राम पोस्ट नया गांव गेज चौक थाना देशरी जिला वैशाली बिहार बताया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गहमर अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार बॉर्डर के बारा बेरियर पर चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0 117/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम  पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली इस टीम में व0 उ0 नि0 पन्ने लाल यादव,का0 विनोद कुमार,मनोज कुमार,अभिषेक शुक्ला,आकाश शुक्ला शामिल रहे।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp