…..गंदे पानी से होकर लोग आने जाने को विवश,इसी मार्ग पर समसान घाट और कब्रिस्तान दोनो है….
…..विद्यालय जाने को छात्र छात्राएं भी आने जाने को विवश….
सेवराई।तहसील क्षेत्र अंर्तगत बारा गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय के पास रेवतीपुर बारा सम्पर्क मार्ग के सीसी रोड़ पर बरसात के पानी जमा होने से विकास कार्यों की पोल खुल गई ।वही बारा गांव के पश्चिमी हिस्से के आबादी मे रहने व आने जाने जाने वाले ग्रामीणों को अब पुरी बरसात भर गन्दे पानी में होकर आने जाने को लेकर विवश होना पड़ेगा। हल्की बरसात के शुरू होते ही समस्या बनकर उभरी लेकिन इसका निवारण करने के लिए ग्रामीणों ने कई बार एसडीएम सेवराई को पत्रक भी सौंपा।लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।ग्रामीणों ने चेताया की समस्या का अगर हल नहीं निकला तो हम ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे । जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
रेवतीपुर बारा संपर्क मार्ग बारा गांव के बीचों बीच होकर बिहार बॉर्डर को जोड़ता है।वही बारा गांव के पश्चिम तरफ कंपोजित विद्यालय के पास सीसी रोड पर कई वर्षों से बरसात के मौसम में पानी लग जाता है।ग्रामीणों का कहना है की इसी रास्ते से समसान घाट और कब्रिस्तान में लोग जाते है।और तो और विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राएं गंदे पानी में होकर जाने को विवश है।ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या निजात पाने के लिए ग्रामप्रधान ने भी अपने विभाग सहित अन्य अधिकारी को भी अवगत कराया। लेकिन आज तक संबंधित अधिकारीयों द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया।ग्रामीणों ने बताया कि साफ़ सफ़ाई करने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ बल्कि अभी भी गन्दे पानी से होकर आने जानें की विवशता ही बनी हुई है।बताया की ग्राम प्रधान आजाद खान ने जेसीबी मशीन से सफाई अभियान चलाकर नाले में पानी निकासी की व्यवस्था करने का प्रयास किया। इसके अलावा इस मार्ग पर ही स्थित कंपोजिट विद्यालय भी स्थित है। और बच्चों के स्कूल भी खुल गए है ।अब इस विद्यालय में बच्चों को आने जानें मे किस तरह सहूलियत मिलेगी। और शासन द्वारा व्यस्था का इंतजार कर रहे हैं ।
वही ग्रामीण सूबेदार मेराज खान, ओमकार प्रजापति , शिवकुमार यादव ने बताया कि इस नाले की सफाई शुरू होने से समस्या से निजात मिलता नही दिख रहा है। जब तक कि सड़क किनारे बने दोनों तरफ़ के नाले की सफाई नही होगी।तब तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होगा।समाज सेवी सैफ खान द्वारा करीब एक माह पूर्व में ही संपर्क मार्ग पर गंदे पानी का जमाव होने को लेकर एसडीएम सेवराई को पत्रक सौंपा गया था।लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान आजाद खान ने बताया कि इस समस्या का समाधान करने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियो से मांग किया गया है और हम भी मांग किए हैं कि नाले की सफाई के साथ ही इस समस्या से छुटकारा दिलाई जाए।लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा आज तक इस समस्या को लेकर कोई गंभीर कदम नहीं उठाया गया।वही ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चेताया कि अगर समस्या का समाधान जल्द से जल्द नही हुआ तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।